वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मुम्बई से पटना जा रही ट्रेन में (Baby Delivery In Train) महिला ने बेटे को जन्म दिया। सतना रेलवे स्टेशन (Satna Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर-3 पर RPF की महिला टीम ने साड़ी का घेरा बनाकर महिला की डिलीवरी कराई। इस दौरान स्टेशन पर करीब 52 मिनट तक ट्रेन खड़ी थी। महिला स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। मां-बेटे दोनों स्वस्थ है। जच्चा और बच्चा दोनों को सतान जिला अस्पताल के प्रसूता विभाग में भर्ती किया गया है। दोनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। स्थिति ठीक होने के बाद दोनों को डिसचार्ज कर दिया जाएगा।

Viral Video: वनभूमि पर कब्जे को लेकर आदिवासी समाज के दो पक्ष आपस में भिड़े, जमीन पर गिराकर महिलाओं को लाठी-डंडे से बेदम पीटा, इधर शराब के नशे में डॉक्टर ने की अभद्रता

आरपीएफ कॉन्स्टेबल सोनम रघुवंशी की गोद में नवजात

मिली जानकारी के मुताबिक नाजनीन परवीन अकेले अपने ससुराल गया जा रही थी। महिला मुम्बई से पटना के बीच चलने वाली लोक मान्य तिलक (ट्रेन नंबर-86010) (Lok Manya Tilak train) से पटना जा रही थी। पटना से महिला को गया जाना था। इसी दौरान महिला को सतना रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही लेबर पेन शुरू हो गया। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने इसकी जानकारी टीटी को दी। टीटी ने इसकी जानकारी RPF को दी।

VIDEO- सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप, 3 लड़कियां, ग्राहक और मैनेजर रेड हैंडेड अरेस्ट, रो-रोकर लड़की का बड़ा खुलासा..

ट्रेन के सतना रेलवे स्टेशन तक पहुंचते-पहुंचते महिला का लेबर पेन बढ़ गया। इसके बाद RPF-GRP की महिला टीम के साथ रेलवे मेडिकल स्टाफ ट्रेन में पहुंच गये। महिला की हालत देखते हुए ट्रेन में ही डिलीवरी कराने का निर्णय लिया गया। गर्भवती का चारों तरफ चादर से पर्दा करके आरपीएफ और जीआरपी के साथ रेलवे मेडिकल स्टाफ ने मिलकर महिला की डिलीवरी कराई। ।इस दौरान रेल्वे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मदद के लिए रेल प्रशासन जुटा रहा। महिला को प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ हैं। दोनों को जिन्हें जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

PM मोदी ने कूनो में छोड़े चीते: कहा- आज चीता दशकों बाद हमारी धरती पर वापस आए, सभी भारतीयों को बधाई, छत्तीसगढ़ में हुए आखिरी 3 चीतों के शिकार का किया जिक्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus