शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में ध्यानाकर्षण के दौरान बिजली बिल को लेकर गहमागहमी का माहौल हो गया. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, विधायक आरिफ अकील और कमलेश्वर पटेल ने सवाल उठाए.

कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने की माँग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया. पीसी शर्मा ने कहा कि कनेक्शन नहीं होने के बावजूद लोगों के घरों में बिजली बिल आ रहे हैं. बिजली के बिल के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन का वॉक आउट किया.

मप्र विधानसभा: शिवराज सरकार को नहीं पता 5 साल में कितना खराब हुआ चावल और गेहूं, कांग्रेस विधायक ने कहा- खाद्य मंत्री कर रहे दलाली

मुख्यमंत्री निवास घेराव करने की चेतावनी

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के समय के बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन बिजली कनेक्शन कटे जा रहे हैं. गरीबों के हजारों रुपए बिल आ रहे है. अगर बिजली बिल माफ नहीं करेंगे, तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे.

मप्र विधानसभा: सदन में फिर गूंजा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, कमलनाथ ने कहा- आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री क्या कदम उठा रहे हैं ?

कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री से की इस्तीफे की मांग

कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री की बात को सदन में ऊर्जा मंत्री ने नकार दिया. मुख्यमंत्री ने किया था ऐलान कोरोना काल के समय के गरीबों से बिजली बिल नहीं लिए जाएंगे. कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से इस्तीफे की मांग की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus