शब्बीर अहमद, भोपाल। मोहन सरकार कल 12 फरवरी को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान पेश करेगी। लेखानुदान अप्रैल से जुलाई 2024 का होगा। इस बार करीब एक लाख करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सत्र में सरकार अपनी योजना का अनुमानित खर्च बताएगी। केंद्र सरकार के बजट के अहम प्रावधानों को लेखानुदान में शामिल किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार जुलाई माह में अपना पूर्ण बजट लाएगी। सरकार वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट ला चुकी है इसलिए इस सत्र में बजट पेश नहीं किया जाएगा। 

 लेखानुदान के माध्यम से विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में राशि व्यय करने के लिए आवंटित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। उनका भाषण होगा, जिसमें वे प्रदेश की वित्तीय स्थिति का ब्योरा रखेंगे। अभी तक अर्जित सफलताओं का उल्लेख करते हुए सरकार की प्राथमिकताएं बताएंगे।

लेखानुदान में विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया और सहरिया) बहुल क्षेत्रों में आवास निर्माण, सामुदायिक केंद्र, आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क सहित अन्य कार्यों के लिए प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत राज्यांश रखा जाएगा। तीन वर्ष में साढ़े सात हजार करोड़ रुपये इस योजना में व्यय होंगे। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए भी राज्यांश की व्यवस्था की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H