शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। एमपी विधानसभा का यह सत्र पांच दिवसीय होगा। जिसमें एक दिन का अवकाश है। इस दौरान कुल 4 बैठकें होगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा। जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 4 बैठकें होंगी। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र के दौरान प्रदेश सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। वहीं विपक्ष रोजगार, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चार बैठकों पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा से भागना चाहती है। इसलिए छोटा सत्र बुलाया गया है। सिंघार ने यह भी कहा कि सरकार लाइव टेलीकास्ट से भी भाग रही है। उन्होंने बताया कि किसान, जाति संघर्ष के लगातार मुद्दे सामने आ रहे है, जिसे विधानसभा में उठाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H