शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में बुधवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। सरकार 4 संशोधन विधेयक भी पेश करेगी। प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी। कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने खरगोन के महेश्वर में जल विद्युत परियोजना का कम ताप होने से उत्पन्न हो रही स्थिति पर ध्यानाकर्षण लगाया है। बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने प्रदेश में संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है।
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश करेंगे। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भारतीय स्टांप मप्र संशोधन विधेयक पेश करेंगे। जगदीश देवड़ा रजिस्ट्री मप्र संशोधन विधेयक भी पेश करेंगे। अनुपूरक बजट पर 2 घंटे चर्चा होगी। 2335 करोड़ 36 लाख 80 हजार 998 रुपए का अनुपूरक बजट होगा। नियम 139 के तहत कल के विषय पर चर्चा जारी रहेगी
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10:45 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे। शाम 4 बजे समाधान ऑनलाइन को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे भी एक बैठक लेंगे।
MP में बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा
मध्य प्रदेश में बीजेपी तिरंगा यात्रा निकालेगी। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकलेगी। 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी। 16 अगस्त को पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती और जन्माष्टमी। कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती कार्यकर्ता हर बूथ पर मनाएंगे। 16 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ता उनके व्यक्तित्व के संबंध में बताएंगे।
बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी
एमपी में भारी बारिश के चलते आज कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, हरदा, आगर मालवा में नर्सरी से 12वीं तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सीबीएसई, सरकारी सहित सभी स्कूलों पर लागू होगा। अभी फिलहाल 30 जुलाई को ही छुट्टी रहेगी। अगर बारिश जारी रहती है तो इस आदेश को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें