संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश विदिशा जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के सदस्यों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

घटना ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धुरैरा की है. बताया गया कि बीती रात सुरेंद्र सिंह यादव (52) के साथ उसके ही परिवार के सदस्यों ने जमीनी विवाद और संपत्ति बंटवारे को लेकर मारपीट की थी. मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

फंदे में फंसा तेंदुआ भीड़ देखकर बहका, रेस्क्यू करने पहुंची टीम तो हुआ कुछ ऐसा कि…

शनिवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. ससुराल पक्ष के सदस्यों का कहना है कि मृतक का कोई संतान नहीं था. जीवित रहते सुरेंद्र अपनी हिस्से की जमीन अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों के नाम कर दे. इसे लेकर उसके साथ मारपीट की गई है. मामले को लेकर सीएसपी राजेश तिवारी का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. परिवार के आपस का जमीनी विवाद है. सभी बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है.

ब्लू लिंक का खेल: जालसाजों ने निकाला फ्रॉड का नया तरीका, व्यापारी के साथ की 90 लाख की ठगी, ऐसे बनाते हैं शिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H