संदीप शर्मा, विदिशा/ समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha) के नटेरन (Nateran) में हुई आंगनबाड़ी भर्ती (Anganwadi Recruitment) में घोटाले का आरोप लगा है। आवेदकों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भर्ती में घोटाले की आशंका जताई है। वहीं महिला बाल विकास अधिकारी ने 30 जनवरी तक दावा आपत्ति (claim objection) का समय है, उसके बाद समिति निर्णय लेगी। इधर छात्राओं ने व्यापम सहित अन्य परीक्षाओं का केंद्र बड़वानी (Barwani) में करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंपा है।
आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदक ने लगाया घोटाले का आरोप
हाल ही में विदिशा जिले की नटेरन क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती (Anganwadi Bharti) की गई है। भर्ती की सूची महिला बाल विकास की सूचना पटल पर चस्पा की गई है, जिसमें कई आवेदकों ने आंगनबाड़ी भर्ती में घोटाले के आरोप लगाए है। आवेदकों का कहना है कि जो भर्ती हुई है, वह नियम विरुद्ध है। आंगनबाड़ी की भर्ती की जांच होनी चाहिए।
इस संबंध में जब महिला बाल विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने 30 जनवरी तक दावा आपत्ति का समय रखा है। दावा आपत्ति के बाद समिति द्वारा जो भी निर्णय होगा वह लिया जाएगा। वहीं जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नीलेश धाकड़ का कहना है उन्हें भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में शिकायत मिली है। इसलिए उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भर्ती की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
बड़वानी में परीक्षा केंद्र की मांग
बड़वानी के विद्यार्थियों को व्यावसायिक परीक्षाओं (Professional Exam) के लिए बड़े महानगर जाना पड़ता है। जो इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी समस्या रही है। यहां से छात्र इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), जबलपुर (jabalpur), ग्वालियर (Gwalior) जैसी जगहों पर परीक्षा देने जाते है। जिसमे विभिन्न समस्याएं जैसे आवागमन, आवास, भोजन और आर्थिक समस्याएं आती है। बड़वानी लगभग 80% जनजाति बाहुल्य जिला है। जहां अलीराजपुर (Alirajpur), खरगोन (Khargone), झाबुआ (Jhabua) के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे है।
हजारों विद्यार्थी ग्रामीण अंचलों से आते है, लेकिन व्यावसायिक परीक्षाओं का केंद्र (Exam Center) महानगरों में होने के कारण पिछड़ रहे है। विगत दो माह पूर्व शिक्षा मंत्री द्वारा बड़वानी में इस समस्या का निदान करने के लिए एक परीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया, लेकिन परीक्षा केंद्र स्थापित होने के बावजूद भी वर्तमान में हो रही पटवारी (Patwari), आबकारी वनरक्षक (Excise Forest Guard), शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) आदि किसी भी परीक्षा फार्म में बडवानी परीक्षा केंद्र नहीं आ रहा है।
इन परीक्षाओं में 80 से 90 हजार विद्यार्थी बड़वानी जिले के शामिल हो रहे है। इस समस्या को लेकर छात्रों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) के नाम एसडीएम घनश्याम धनगर (SDM Ghanshyam Dhangar) को ज्ञापन सौंपा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक