संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा-सागर हाईवे 146 पर उस वक्त जाम लग गया, जब एक सन्यासी बाबा ने बीच सड़क पर ही धूनी रमा दी। बाबा ने कहा कि जब तक बागेश्वर सरकार दर्शन नहीं देंगे, तब तक वो धुनी छोड़कर नहीं उठेंगे।

पति ने खेला खूनी खेल: कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, मंजर देख सिहर उठे लोग

मुख्यमंत्री शिवराज की सुरक्षा में सेंध: भोपाल में दिखा बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर, जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, आज बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विदिशा आने वाले थे। जिससे सागर हाईवे पर सन्यासी श्रीराम बाबा समेत हजारों की संख्या में भक्त तपती धूप में बागेश्वर सरकार का इंतजार करते रहें, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री अशोकनगर हाईवे मार्ग से विदिशा आ गए।

इसके बाद सन्यासी श्रीराम बाबा ने विदिशा-सागर हाईवे पर धुनी लगाकर बैठ गए। बाबा ने कहा कि सुबह 10:00 बजे से आसपास के गांव के लोग उनके साथ दर्शन के लिए बागेश्वर धाम महाराज जी के इंतजार में खड़े रहे। परंतु जब उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि बागेश्वर धाम के महाराज विदिशा पहुंच चुके हैं। तो उन्होंने निर्णय लिया है कि जब तक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज उन्हें दर्शन देने नहीं आएंगे, जब तक वह सड़क के बीचों बीच अपनी धूनी रमा कर बैठे रहेंगे।

MP के 6 उत्पादों को GI Tag का तमगा: ग्वालियर का कारपेट, भेड़ाघाट के स्टोनक्रॉप समेत ये प्रोडक्ट्स बने एमपी की पहचान, सीएम ने दी बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus