संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में 8 फीट गहरे नाले में एक सांड (bull) गिर गया। जानकारी लगते ही कुछ युवा मौके पर पहुंचे और 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उमरिया में खनन माफियाओं का आतंक: अवैध उत्खनन पकड़ने जा रहे रेंजर की गाड़ी को कुचलने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के पास बने 8 फीट गहरे नाले में एक सांड चला गया। मौजूद लोगों ने नाले में सांड को देखा तो इसकी जानकारी कुछ युवाओं को दी। एक शख्स नाले में उतरा और रस्सियों की मदद से सांड को बांधने का प्रयास किया। लेकिन वह मारने दौड़ रहा था। जिसके बाद नगर पालिका की जेसीबी की मदद ली गई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज चौराह के पास यातायात विभाग के नए कार्यालय के सामने बने नाले को दो जगह से फोड़ा गया और सांड को रस्सी से बांधकर जेसीबी की मदद से नाले से बाहर निकाला गया।

परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सड़क पर स्टूडेंट: पेपर देने के बाद भी दिखाया अनुपस्थित, छात्राओं ने किया चक्काजाम

पॉवर गॉशिप: पार्टी प्रोटोकाॅल नहीं चाहिए…80 हजार की तो गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली…प्रेस से मुलाकातों में आला नेता की बुराई…दुश्मन का दुश्मन दोस्त…चर्चा जोरों पर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus