संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के एक सरकारी स्कूल के मैदान में किसी ने चने की फसल बो दी है. फसल 30 से 35 दिन की हो गई है और खेल मैदान में लहलहा रही है, लेकिन जिम्मेदार बेखबर हैं. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि वो एक माह पहले स्कूल का दौरा किया था तब वहां ऐसा कुछ नहीं था. अब सवाल यह उठ रहा है कि अचानक चने के पौधे कैसे उग सकते हैं.  

MP Accident: पिकअप की टक्कर से पलटा ट्रैक्टर, नर्मदा स्नान करने जा रहे 16 श्रद्धालु घायल, अस्पताल में इलाज जारी

Uttarakhand Elections: सीएम शिवराज ने राहुल और केजरीवाल को बताया राहु-केतु, बोले- ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास को लग जाएगा ग्रहण

मामला जिला मुख्यालय विदिशा से 20 से 25 किलोमीटर दूर नोलास के सरकारी स्कूल का है. स्कूल का वह प्रांगण जहां बच्चे खेलते थे. वहां चने की फसल बो दी गई है. जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुदगल से बात की गई तो उनका कहना है कि मैं एक माह पहले ही नोलास के स्कूल गया था. उस समय वहां पर ऐसा कुछ नहीं था. यदि वहां फसल बोई गई है तो प्राचार्य से बात कर जानकारी लेता हूं, चने बोए हैं तो क्यों बोए हैं. इसकी जो भी इनकम होगी कैसे हिसाब-किताब करके स्कूल में डालेंगे. उनके इस बयान से तो ऐसा लग रहा है कि फसल स्कूल के कर्मचारियों की मदद से बोई गई है.

समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे शिक्षक

वहीं  विदिशा के पालकी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हाल बेहाल हैं. शिक्षक समय़ पर स्कूल नहीं पहुंचते. जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. एग्जाम सर पर है. बच्चों ने बताया कि शिक्षक कभी समय पर स्कूल नहीं आते. कभी-कभी तो आते ही नहीं हैं. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रटा-रटाया जवाब दे रहे हैं. उनका कहना है कि मैं प्राचार्य से स्पष्टीकरण लेता हूं. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

VIDEO: तिलक समारोह में घुसे तीन चोर, दूल्हे के चाचा पर खुजली वाला पाउडर डालकर 5 लाख कैश किया पार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus