संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha) के दुपहरिया गांव में बेटी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की धमकी से परेशान होकर धीरेंद्र गोस्वामी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजनों ने समाज के लोगों और कांग्रेस नेताओं के साथ शव को मेन रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया।

कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी: कलेक्टर ने अधीक्षिका और शिक्षक को किया सस्पेंड, प्रिंसिपल पर भी होगी कार्रवाई!

मामला नटेरन थाना क्षेत्र के दुपहरिया गांव का है। यहां रहने वाले धीरेंद्र गोस्वामी ने गुरुवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, डेढ़ महीने पहले 25 मई को मृतक की बेटी ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या की थी। उसने गांव के ही 5 लोगों पर परेशान करने के आरोप लगाए। सुसाइड नोट पुलिस के पास भी मौजूद है, लेकिन अब तक उस सुसाइड नोट पर आगे की कार्रवाई नहीं की गई है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो कुछ दिन बाद बाहर आ गया। परिजनों का आरोप है कि जेल से बाहर आते ही आरोपी, लगातार धमकी दे रहा था। इस से प्रताड़ित होकर धीरेंद्र ने यह कदम उठाया है।

MP में 3 IAS अफसरों पर FIR: आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति देने पर प्रदेश के इतिहास में पहली बार कार्रवाई

सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

नाराज परिजनों ने कांग्रेस नेताओं के साथ हाईवे पर शव रखकरा जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लाइन लग गई। परिजन एफआईआर कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार और भाजपा नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया और इस घटनाक्रम के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार के साथ प्रदर्शन में विदिशा विधायक शशांक भार्गव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, कांग्रेस के नेता शिवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus