दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बजाग में शराब और चिकन पार्टी करने पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने हॉस्टल अधीक्षिका और एक टीचर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा है।

MP में 3 IAS अफसरों पर FIR: आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति देने पर प्रदेश के इतिहास में पहली बार कार्रवाई

मामला जिले के बजाग तहसील मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है। यहां खाना बनाने वाली रसोईया ने आरोप लगाया था कि छात्राओं की उपस्थिति में शिक्षक और प्यून रात में 8 से 11 बजे के बीच मुर्गा और शराब पार्टी करते हैं। जबकि नियम के अनुसार, बालिका छात्रावास में किसी भी पुरुषों का जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है फिर भी छात्रावास में जाकर खुले आम दारू मुर्गा पार्टी की जाती है। रसोइया के इस आरोप के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी।

रसोइया के अनुसार, दारू पार्टी करने वालों में दीपक सैयाम जो माध्यमिक कन्या शाला बजाग में प्यून के पद पर पदस्थ हैं, कंम्यूटर आपरेटर सोभा राम धुर्वे,  शिक्षक कालका प्रसाद मार्को, जंनपद पंचायत के प्यून नूतन, शासकीय हायर सेकेण्डरी प्रार्चाय साहब सिंह मरावी भी दारू-मुर्गा पार्टी में शामिल होते थे। 

MP में जमीनी विवाद में मारपीट: सतना में दो पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे, 7 घायल, शिवपुरी में महिलाओं और युवतियों ने एक दूसरे को पीटा, देखें VIDEO

अधीक्षिका और शिक्षक निलंबित

रसोइयां की शिकायत के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा ने मामले में संज्ञान लेते हुए डीपीसी से घटना की जांच कराई और सही पाए जाने पर तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। कलेक्‍टर ने हॉस्टल की अधीक्षिका कौशल्‍या परस्‍ते और शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय के शिक्षक कालका प्रसाद मार्को को निलंबित कर दिया है। वहीं प्राचार्य साहब सिंह मरावी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजाग के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया।

MP Exclusive: विभागीय जांच का IPS अफसरों ने किया विरोध, गृह विभाग को पत्र लिखकर कहा- ना हम पर कोई छापेमारी हुई, ना ही कोई बरामदगी तो फिर कार्रवाई किस बात की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus