इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के डोलरिया थाने में पिछले दिनों किसान (farmer) की गुमशुदगी का मामला सामने आया था। अब पुलिस ने किसान के फार्म हाउस से उसकी लाश बरामद की है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जमीनी विवाद को लेकर किसान की हत्या कर शव को दफना दिया था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज आगे के कार्रवाई में जुट गई है।

पूरा मामला डोलरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी खुर्द का है। 21 जून की शाम को मृतक किसान प्रशांत पटेल पिता बसंत पटेल अपने फार्म हाउस में बैठा था। इसी दौरान डोलरिया निवासी मयंक तिवारी अपने मामा और एक साथी के साथ फार्म हाउस पर पहुंचा। प्रशांत और आरोपियों के बीच जमीनी विवाद को लेकर बहस हुई। जिसके बाद आरोपी मयंक ने दो लोगों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला कर प्रशांत पटेल की हत्या कर दी।

ग्वालियर निगम कर्मचारियों की दादागिरी! सड़क पर पलटा दिया सब्जियों का ठेला, व्यापारियों ने पैसे मांगने का लगाया आरोप

आरोपियों ने फार्म हाउस के पास एक खेत में मृतक के शव को गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। जब देर रात प्रशांत घर नहीं पहुंचा तो परिजन डोलरिया थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने प्रशांत की तलाश शुरू की। पुलिस ने गुरुवार को डोलरिया निवासी मयंक तिवारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोपी मंयक ने पूछताछ में प्रशांत की हत्या करना कबूल किया।

Morena News: चंबल नदी में डूबने से किशोर की मौत, 15 घंटे बाद मिला शव, दोस्त के साथ करजोनी घाट गया था घूमने

इधर शव मिलने के बाद मृतक के परिजन पुलिस पर भड़क उठे और डोलरिया स्थिति आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ कर दुकान का पूरा सामान सड़क पर फेंक दिया। आज बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डोलरिया थाने का घेराव किया। थाने के घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस बल डोलरिया थाने पहुंच गया। थाने के सामने हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा दिया। मृतक के गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

MP में जमीनी विवाद में मारपीट: सतना में दो पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे, 7 घायल, शिवपुरी में महिलाओं और युवतियों ने एक दूसरे को पीटा, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus