संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां रोड निर्माण कार्य में लगे एक डंपर माल खाली कर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान डाले का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे तेज चिंगारियां छूटी और डंपर के सभी टायर एक-एक कर ब्रस्ट हो गए। डंपर चालक घबराकर नीचे कूदकर वहां से भाग खड़ा हुआ और अपनी जान बचाई।

दरअसल, यह घटना जिले के भोपाल-सागर हाईवे बाईपास की है। जहां डंपर का डाला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।इस दौरान हाईवे से गुजर वाहनों को तुरंत ही रोक दिया गया, ताकि हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर सड़क पर न आए। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाना टीआई शाहबाज खान, यातायात थाना प्रभारी निरपत सिंह लोधी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

बोर्ड परीक्षा में टीचर ने की नकल: अलग से आंसर शीट जमा करने के पहले पकड़ी गई शिक्षिका

इसके बाद भोपाल से सागर की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को शहर के अंदर मार्ग से निकाला गया। इसी तरह सागर से आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद टायर फटने की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी। गनीमत यह रही कि हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर सड़क पर नहीं आया। वरना इसकी चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था।

सेल्फी का शौक पड़ा भारी, पैर फिसलने से स्कूटी समेत 60 फीट गहरी खाई में गिरी लड़की

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H