संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में रवि की फसल की बोनी तैयारियां शुरू हो गई है और वहीं विदिशा जिले के सिरोंज में अन्नदाता खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। किसान दो-तीन दिन तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है।

असंतुष्टों का शक्ति प्रदर्शनः बीजेपी MLA से नाराज कार्यकर्ताओं का दीप मिलन, जिला पदाधिकारियों ने बनाई दूरी, कांग्रेस ने ली चुटकी

सोसायटी में किसान खाद लेने के लिए कई दिनों तक लाइन में खड़े रहते है। इसके बाद भी किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों ने कहा कि खाद केंद्रों में न तो बैठने का कोई इंतजाम है और न ही खाने पीने की कोई व्यवस्था है। ऐसे में सुबह से ही दुकानों पर आकर लाइन में लग जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं।

MP में बिजली के खंभे पर चढ़े कांग्रेस विधायक: बिजली सप्लाई के कटे कनेक्शन को फिर से जोड़ा, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं धूप अधिक होने और धक्का-मुक्की होने के कारण किसानों को नया रास्ता अपनाना पड़ा। किसानों ने अपने बही खाते की पासबुक को लाइन में लगाया और जिसकी पासबुक पहले उठती है उसको खाद दिया जाता है। इस तरह से किसान अपनी फसल की बोनी के लिए खाद के इंतजार में बैठे हुए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus