संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर एक शख्स ने अपने 3 माह के बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिया। साथ ही पत्नी को जहरीला पदार्थ पीला दिया। महिला के भाई ने गंभीर हालत में बहन को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बच्चे की अभी क्या स्थिति है, फ़िलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।  

कार की टक्कर से 10 फीट हवा में उछली बच्ची: भागने के चक्कर में फिर मासूम के ऊपर चढ़ाई गाड़ी, देखें दर्दनाक Video

मिली जानकारी के अनुसार लटेरी के तिलोनी गांव की रहने वाली ममता बंजारा को पति को शराब पीने के लिए मना करना महंगा पड़ गया। महिला का पति भैयालाल शराब पीने का आदि है। वह हर रोज मदिरा का सेवन करता है। उसकी इस आदत से ममता बहुत परेशान हो गई थी। ममता ने भैयालाल को जब एक बार फिर शराब पीने के लिए मना किया तो वह विवाद करने लगा और गुस्से में उसने अपने तीन माह के बच्चे को उठाकर जमीन में पटक दिया और पति से मारपीट करके उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया।

बिजली चोरी पर लगेगा ब्रेक: तैयार हुआ मास्टर प्लान, 5 जुलाई से घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, जितनी खपत उतना रिचार्ज  

पीड़ित महिला के भाई को जब घटना की जानकारी लगी तो उसने अपनी बहन को लटेरी के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। जहां हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल  रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। ममता ने बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले भैयालाल से हुई थी, उसके पांच बच्चे हैं। पति कोई काम धंधा नहीं करता, मुर्गी पालन से होने वाली आमदनी से परिवार का भरण पोषण होता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H