संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में एक और अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। विदिशा जिले के जनपद शिक्षा केन्द्र सिरोंज के बीआरसी को लोकायुक्त ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने निजी स्कूल के संचालक से आरटीई में दाखिल बच्चों की फीस की राशि निकलवाने के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।

कर को लेकर ‘कलह’: पानी शुल्क देने से मना करने पर महिलाओं ने शख्स को पीटा, तलवार से भी की हमला करने की कोशिश

दरअसल, राकेश शर्मा पिता जगदीश शर्मा सिरोंज में एक प्राइवेट स्कूल का संचालन करते हैं। उन्होंने 12 सिंतबर को भोपाल लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि पिछले दो सत्र की आरटीई में दाखिल बच्चों की फीस लगभग चार लाख रुपए निकलवाने के लिए सिरोंज के बीआरसी नरेश रघुवंशी 25000 हजार रुपए मांग रहे हैं। जिसके बाद लोकायुक्त ने आवेदन का सत्यापन कराया और बीआरसी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

नकलची का खेल हुआ फेल: हथेली पर उत्तर लिखकर आई थी छात्रा, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने हाथ का फोटो स्कैन कर बनाया नकल प्रकरण

आज जैसे ही बीआरसी पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपए ले रहा था, उसी दौरान भोपाल लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई और विकासखण्ड स्रोत समन्वयक (BRC) को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल जनपद शिक्षा केन्द्र सिरोंज में टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में कार्यालय में पदस्थ राकेश सोनी नामक कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई। उसके खिलाफ भी लोकायुक्त कार्रवाई कर रही है।

मुरैना में बेखौफ बदमाश: आगरा के व्यापारी और बेटे को मारी गोली, जेवर लूटने का किया प्रयास, छिंदवाड़ा में सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus