आकाश तिवारी, कुरवाई (विदिशा)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिला अस्पताल के शौचालय में डिलीवरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लेबर पेन से पीड़ित महिला ने जब टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया तब उसके साथ आए परिजन चिल्लाए तब जाकर कहीं स्वास्थ्य विभाग की नर्स मौके पर पहुंची। आनन-फानन में नर्स बच्चे को लेकर प्रसूति वार्ड में भागी और बाद में महिला को स्ट्रेचर पर वार्ड में ले जाया गया। गनीमत ये रही कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। 

Katni News: तेज बारिश से घर की दीवार गिरी, दबने से मासूम की मौत, इधर पुल बहने से एक दर्जन से अधिक गांव का टूटा संपर्क

हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर सवालियां निशान खड़े कर दिए हैं। मामला कुरवाई क्षेत्र के कूलन गांव की महिला का है। जिसे डिलीवरी के लिए रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। परीजनों का आरोप है कि यहां मौजूद डॉक्टरों और नर्स स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। गर्भवती महिला दर्द से तड़प रही थी, लेकिन नर्स ने उन्हें यह कहकर बाहर भेज दिया कि अभी डिलीवरी नहीं होगी। लेकिन जैसे ही महिला बाहर निकली उसके पेट में अचानक तेज दर्द हुआ और उसने अस्पताल के बाहर स्थित शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। 

Big Breaking: गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के बाद एक और MBBS के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, हमीदिया अस्पताल में कर रहा इंटर्नशिप

जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं जब इसकी जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार की शिकायत को सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टाफ के जिन लोगों ने बदतमीजी की है या गलत व्यवहार किया है, उसकी जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि शौचालय में डिलीवरी के इस मामले ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है।    

    Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus