संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नर्स मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अर्थोपेटिक डिपार्टमेंट में काम करने वाली नर्स किरण रैकवार आज सुबह हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली। दरअसल, काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकलने पर रूममेट ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। जब उसने दरवाजे के नीचे से देखा तो किरण बेहोश पड़ी थी। उसने आसपास के रूम में रहने वाले अन्य नर्सों को बुलाया।

बड़ी खबर: मध्य प्रदेश सरकार को SC का नोटिस, PFI मामले में 10 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब

इसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर किरण को बाहर निकला गया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनीष निगम ने बताया कि जब उसे अस्पताल लेकर आए, तब उसकी बीपी और पल्स नहीं थी। तत्काल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी।

घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से मारपीट: बदमाश ने बेहोश तक पीटा, दुष्कर्म के भी लगे आरोप

इधर, सूचना मिलते बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंची। पुलिस ने हॉस्टल में कमरा नंबर-406 में पहुंचकर बारीकी से सभी चीजों का अवलोकन किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही नर्सिंग स्टाफ के बयान भी लिए जा रहे हैं। मौत की सही वजह पीएम रिपोर्ट में सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H