संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले से एक निजी अस्पताल (private hospital) की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां अस्पताल की लापरवाही के चलते एक मासूम बच्चे की मौत (death the Kid) हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जिले की निजी अस्पताल शारदा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मूडरा निवासी एक परिवार अपने तीन साल के बच्चे को भर्ती करवाया था। परिजनों ने बताया कि बच्चे के फीमर हड्डी में डली रॉड को निकलवाने आए थे। जब हम सुबह अस्पताल पहुंचे तो बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य था। 11.30 बजे उसे ऑपरेशन के लिए ओटी ले गए और 12.24 बजे बाहर लाया गया। इसके बाद दोबारा ओटी ले गए। जिसके बाद डॉक्टर ने आकर कहा कि बच्चे की मौत हो गई, आप शव को मेडिकल कॉलेज ले जाओ और पोस्टमार्टम करवा लो। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान बच्चे का हार्टबीट कम हो गया और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने स्टाफ के साथ भी अभद्र व्यवहार की। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus