संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के गुलाबगंज क्षेत्र में चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक हाथ और पैर काट कर अलग हो गए। वहां से गुजर रहे दुष्यंत जैन ने अपने निजी वाहन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

Breaking: बांध में डूबने से 4 बच्चों की हुई मौत, घर से नहाने के लिए निकले थे सभी

बाइक सवार 27 वर्षीय ग्राम पवई निवासी रवि रघुवंशी को चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी है। हादसा इतना दर्दनाक था कि रवि का दाहिना हाथ और एक पैर कटकर अलग हो गया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।

बारात लेकर वापस आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत

अजयारविंद नामदेव। शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बारात लेकर वापस आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार 5 लोगों में 2 की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा ब्यौहारी-सीधी मार्ग पर ग्राम बोड्डिया के पास हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बोलेरो में सवार
शिवप्रताप और हरिशरन सिंह गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

दूल्हे ने बाइक की जगह मांगी कार, नहीं मिली तो मंडप से उठकर भाग गया, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सहकारिता विभाग के कार्यालय में लगी आग

इधर, विदिशा के राजीव नगर क्षेत्र स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय में अचानक आग लग गई। जिससे वहां रखे कई जरूरी दस्तावेज और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए। सहकारिता निरीक्षक बीके गुप्ता ने बताया कि दस्तावेजों के पास एक पुरानी बैटरी रखी हुई थी। तेज गर्मी की वजह से उसमें आग लग गई और दस्तावेज जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि कोर्ट से संबंधित और अन्य दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus