संदीप शर्मा, विदिशा। हाथ में पानी के बर्तन और लंबी लाइन देखकर और हेडलाइन पढ़ के समझ ही गए होंगे कि यहां पानी की समस्या है. यह समस्या इतनी विकट है कि ग्रामीण तीन-चार दिन से नहाए तक नहीं हैं. पानी के लिए उन्हें कोसों दूर जाना पड़ता है. तब कही पीने के लिए पानी मिलती है. नदी-नाले, तालाब सब सूख गए हैं. हैंडपंप से पानी की जगह हवा निकल रही है.

MP में ग्रेजुएशन के 2nd ईयर में पढ़ाई जाएगी गीताः युवा संवाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने दी जानकारी, बोले- उच्च शिक्षा विभाग बना रहा योजना

मामला विदिशा जिले के ग्यारसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मडिया जामुन का है. यहां गर्मी शुरू होते ही पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई है. हैंडपंप सूखने से ग्रामीणों के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है. ग्रामीणों को पानी के लिए 2 किलो मीटर दूर दूसरे गांव जाना पड़ता है. वहां से केवल पीने के पानी ही ला पाते हैं.

सावधान! कहीं ये मिलावटी नमकीन और पेप्सी बिगाड़ न दे आपकी सेहत, खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई में बड़ा खुलासा

ग्रामीणों ने बताया कि वो अपने बच्चों को 4 दिन से नहलाया नहीं है. सचिव को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है इसके बाद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. यहां नेता सिर्फ चुनाव के समय आते हैं. अभी कोई नहीं आता. बच्चों ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से पानी के लिए गुहार लगाई है. वहीं सरपंच का कहना है कि नल जल योजना के लिए आवेदन दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus