संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में नए एसपी के आने के बाद जुआ, सट्टा और शराब की धरपकड़ जारी है। वहीं वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने की नसीहत देने के साथ उन पर तेजी से चालानी कार्रवाई की जा रही है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले भर में तेजी से चालानी कार्रवाई की गई। करीब 1100 से ज्यादा वाहन चालकों पर कार्रवाई कर करीब सवा 5 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया था। यह कार्रवाई दो पहिया वाहन चालकों पर की गई थी। जबकि अधिकांश जगहों पर काली फिल्म चढ़ी हुई कारें और हूटर लगी कार बाजार में कोतवाली सिविल लाइन थाने के सामने चलती हुई आसानी से दिख जाएंगी।

खरगोन बस हादसे के बाद हरकत में प्रशासन: बिना परमिट दौड़ रही बस पर लगाया 10 हजार जुर्माना

शहर की सड़कों पर काली फिल्म चढ़ी लग्जरी कारें और उनके ऊपर लगे हूटर से कार चालक अपना रूतबा दिखाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। शहर में दर्जनों की संख्या में ऐसी कारें घूम रही हैं। जिनमें काली फिल्म लगी हैं। जबकि शीशों पर काली फिल्म रोक लगी है। यह चार पहिया वाहन उन रास्तों से भी गुजरते हैं, जहां पर दो पहिया वाहन चालकों का चालान काट रही होती है। कई चार पहिया वाहन चालक अपनी हूटर लगी लग्जरी कार को लेकर कलेक्ट्रेट में भी नजर आते हैं। इन वाहन चालकों के खिलाफ ना तो ट्रैफिक पुलिस जांच करती है और ना ही परिवहन विभाग। यही वजह है कि प्राइवेसी के नाम लगातार कारों में काली फिल्म का चलन बढ़ता जा रहा है। नए-नए जनप्रतिनिधि भी अपना रूतबा दिखाने के लिए हूटर और कार में काली फिल्म का इस्तमाल कर रहे हैं।

BCLL बस में तोड़फोड़,VIDEO: निजी BUS के ड्राइवर ने गुंडे बुलाकर कराई पिटाई, दहशत में आए यात्री

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus