संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पुलिस की कार्रवाई के डर से दो भाइयों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के खरीफाटक के पास की है। बताया जा रहा है कि ग्यारसपुर निवासी रागिनी का रविवार देर रात शाम पति भूरा से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ पी लिया था। उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल करवाया गया। इसी बीच पति भूरा और उसके चचेरे भाई अमित को पुलिस की कार्रवाई का डर था।
हैरान करने वाला Video: बीच सड़क चलती कार में अचान लगी आग, धू-धूकर जल गई गाड़ी
इसी डर के चलते दोनों भाइयों ने खरीफाटक ओवर ब्रिज के पास ट्रेन के सामने कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इस मामले में जीरआरपी पुलिस ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट से मिला। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि कल रात बहू ने जहरीला पदार्थ पी लिया था। पुलिस की कार्रवाई के डर से दोनों ने आत्महत्या की है।
निगम फर्जी बिल घोटाले में बड़ी कार्रवाईः आरोपी दो ठेकेदार गिरफ्तार, दोनों पर था 10 हजार का इनाम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक