संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में खाद की कालाबाजारी से किसान त्रस्त है। विदिशा में खाद की बोरियां 350 रुपये तक बेची जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएम शिवराज की हिदायत के बाद भी कर्मचारी नहीं मान रहे हैं। समय पर खाद न मिलने और अधिक दामों पर अन्नदाता काफी परेशान है।

एमपी के इस जिले में खाद वितरण सिस्टम फेलः खाद को लेकर किसानों में मारामारी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

दरअसल, रवि की बोनी का समय चल रहा है जिसके लिए किसानों को खाद अत्यंत आवश्यक होती है। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी बार-बार अपने मंच से एक ही बात बोल रहे हैं कि जो कर्मचारी खाद की कालाबाजारी करेगा या खाद को महंगे दामों में बेचेगा मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। लेकिन इसके बाद भी विदिशा के सिरोंज तहसील के ग्राम भोरा गांव में कर्मचारी मनमाने दामों में खाद की बोरियां बेच रहे हैं।

खाद से भरा ट्रक पलटा, मची लूट: बोरियां उठाकर खेतों में दौड़ते नजर आए किसान

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें समिति प्रबंधक यूरिया की बोरी 350 रुपये में बेचने की बात करता दिखाई दे रहा है।

वहीं इस मामले में सिरोंज एसडीएम प्रवीण प्रजापति का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, यदि उसमें कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus