संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से नकली नोट बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और नकली नोट बरामद किया है। वहीं शहर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रालियां बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
नकली नोट के साथ युवक पकड़ाया
दरअसल, जिले के मुगलसराय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मोहबतपुर निवासी भूपेंद्र धाकड़ नकली नोट बनाने काम कर रहा है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। एसडीओपी उमेश तिवारी ने बताया कि आरोपी को गांव के आसपास से पकड़ा गया है और उसके कब्जे से 200 के 95 नकली नोट, कलर प्रिंटर और कंप्यूटर जब्त किया गया है। आरोपी घर में ही प्रिंटर की जरिये नकली नोट बनाता था और एक-एक कर मार्केट में चलता था। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रालियां हादसे को दे रहे न्योता
इधर, जिले के लेटरी-मकसूदानगढ़ रोड पर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियां बेखौफ दौड़ रही है। लेटरी क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैक्टर चालकों न तो प्रशासन का डर है और न ही किसी अन्य व्यक्ति का डर है। इस ट्रैक्टरों में न तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है और न ही कंड्रोल है। ऐसे में यदि कोई घटना घटित होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। इस पर प्रशासन पूर्ण रूप से बेखबर दिखाई दे रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक