न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर/संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में एक ओर जहां नशे के खिलाफ जंग जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ अनूपपुर जिले में खुलेआम बेखौफ नशे के सौदागर नशे का करोबार कर रहे है। ऐसे ही शराब का अवैध परिवहन कर रहे तस्करों को ग्रामीणो ने पकड़ा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इधर विदिशा जिले में एक लाख की सागौन लकड़ी समेत 5 बाइक जब्त की गई है।

अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम शराब दुकान से तस्कर शराब लेकर गांवों में बेचने के लिए जा रहे थे। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने लपटी में इस अवैध शराब का परिवहन करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई और सुनाई पड़ रहा कि ग्रामीण शराब तस्करों से शराब किसके कहने में कहा से लाए और कहा ले जा रहे जैसे अन्य सवाल जवाब कर रहे है।

टीकमगढ़ की 3 बड़ी खबरें VIDEO: जमीन विवाद में चली गोली, एक घायल, ग्राहक को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़े, पैसों को लेकर युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट

जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में बड़े पैमाने में शराब की तस्करी कर नव युवकों को नशे की लत लगाया जा रहा है। जिससे युवा पीढ़ी शराब के आदी हो रहे है। भेजरी, बेनीबारी, दमेहड़ी, बिलासपुर समेत कई इलाकों में राजेंद्रग्राम दारू भट्ठी से शराब बड़ी तादाद में लाकर बेची जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने कहा कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विदिशा में सागौन की लकड़ी समेत पांच बाइक जब्त

विदिशा में एक लाख की कीमती सौगान की लकड़ी समेत पांच बाइक जब्त किया गया है। दरअसल, मुखबिर से सागौन लकड़ी चोरी की सूचना मिली थी। जिस पर वन संरक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। इसके बाद टीम ने लटेरी वन परिक्षेत्र के जंगलों में गहन गस्त अभियान शुरू किया।

MP NEWS: शहडोल में मंत्री को भ्रामक जानकारी देने पर लापरवाह सहायक यंत्री निलंबित, उमरिया में पंचायत सचिव सस्पेंड

इस दौरान आरोपी वन कर्मियों को आता देख सागौन की लकड़ी और मोटरसाइकिल जंगल में छोड़कर भाग खडे़ हुए। लटेरी क्षेत्र के वन कर्मियों ने मौके से सागौन लकड़ी की टोलियां और 5 मोटरसाइकिल को जब्त किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus