पवन राय, मंडला। देश का भविष्य युवा वर्ग आज नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। युवा पीढ़ी का नशे में चूर रहना जैसे मानो एक फैशन सा बन गया है। इसमें न केवल युवक, अपितु लड़कियां भी इसकी आदी हो रही हैं। इसी बीच युवाओं में बढ़ते नशे से चिंतित जैन मुनि सुधाकर महाराज ने नशा मुक्ति अभियान के तहत पदयात्रा शुरू की है। यह यात्रा नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रारंभ हुई थी, जो अब मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। रविवार को मुनि श्री की पदयात्रा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा को पार कर मंडला जिले के मोतीनाला पहुंची, जहां उनके अनुयायियों ने भव्य स्वागत किया।

सियासतः मोहन सरकार के एक साल पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल, ओमकार मरकाम बोले- मुख्यमंत्री के ही विधायकों ने सरकार को दिए जीरो नंबर

मुनिश्री के साथ चल रहे एक अनुयायी ने लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि, मुनि श्री प्रतिदिन 10 किमी पैदल यात्रा करते हैं। यह यात्रा 1 जनवरी तक जबलपुर पहुंचेगी, जहां नशा मुक्ति के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके साथ ही समाज में शांति और सद्भावना के लिए विशेष मंगल पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।

मुनिश्री सुधाकर जी महाराज ने बताया कि, चार माह चौमासा रायपुर में काटने के बाद आचार्य श्रवण जी ने मध्यप्रदेश की तरफ जाने का आदेश दिया। इसके बाद हम मध्यप्रदेश की तरफ अपनी यात्रा लेकर निकल पड़े। हमारी यात्रा का हमेशा एक ही उद्देश्य होता है कि जन-जन में सद्भावना का जागरण हो नशामुक्ति के संदर्भ में हम विशेष कार्य करते हैं। जहां जहां से हमारी यात्रा गुजरती है वहां वहां कोशिश होती है कि स्कूल में जाकर विद्यार्थीयों के बीच में नशामुक्ति की जानकारी दें।

सिंगरौली बीजेपी मंडल अध्यक्षों की सूची जारीः तीन अध्यक्ष के नाम होल्ड, कई जगह विरोध के उठे स्वर

हिंसा करना या हिंसा करने वालों का समर्थन भी पाप

आचार्य सुधाकर महाराज का कहना है कि हिंसा किसी भी देश क्षेत्र समाज धर्म के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। हिंसा का समर्थन करने वाले भी एक तरह से पाप ही करते हैं हिंसा से हिंसा बढ़ती है। जैन मुनि होने के नाते यही कहूंगा हिंसा किसी के लिए भी कल्याणकारी नहीं है। हमें अहिंसा में विश्वास रखकर शांति सद्भाव में विश्वास रख कर आगे बढ़ना होगा। इसी में मानव का कल्याण है। समाज को ऐसे स्लोगन देने की आवश्यकता है। जिससे लोग आपस में जुड़े एक दूसरे का विश्वास करें इससे ही समाज की तरक्की संभव है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m