शब्बीर अहमद/राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा बजट सत्र (Vidhansabha budget session) का आज पांचवा दिन है। बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में जीतू पटवारी (jitu patwari) के निलंबन का मामला गूंजेगा। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (MP Congress) विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। कांग्रेस ने जीतू पटवारी के मामले में न्याय नहीं करने का अध्यक्ष पर आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister narottam mishra) ने कहा कि सवाल सदन की परंपरा और मर्यादा का है। विपक्ष को इसका ख्याल रखना चाहिए। विपक्ष को गृहमंत्री ने चैलेंज किया है। कहा कि जीतू पटवारी के निलंबन में मुख्य भूमिका संसदीय कार्य मंत्री (Parliamentary Affairs Minister) की थी। विपक्ष को संसदीय कार्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए। अध्यक्ष ने तो मतदान के बाद निलंबित किया था।
सदन में झूठी जानकारी देने पर जीतू पटवारी को कल बजट सत्र के लिये निलंबित किया गया था। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि विधायक दल ने निर्णय लिया है कि आज हम विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेंगे। विधानसभा में कांग्रेस की संख्या कम होने पर कहा कि संख्या हमारी कम जरूर है लेकिन हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे। देश प्रदेश की जनता को हम बताएंगे की बीजेपी सरकार और अध्यक्ष किस तरह से लोकतंत्र का गला घोंट रहे है। हमे उम्मीद है अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार करेंगे, नहीं किया गया तो हम विरोध करेंगे। सदन मे जो हुआ उसे जनता के बीच ले जाएंगे।
Read More: MP विस में टैबलेट पर बवालः नेता प्रतिपक्ष ने लौटाया Tablet, कहा- डाटा चोरी का डर, मंत्री भार्गव बोले- विपक्ष मतलब नहीं समझ पाए, MLA पाठक ने कहा- सीमेंट फैक्ट्री में अन्य राज्य के अपराधी कर रहे काम
अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि विपक्षी को लाने दीजिए अविश्वास प्रस्ताव। नियम कायदे जो होंगे उस हिसाब से कार्यवाही होगी। विधानसभा की गरिमा को बिगड़ने नहीं देंगे। राजनीति के क्षेत्र में आरोप लगते हैं। मैंने सरकार के दबाव में काम नहीं किया। पहले ही निलंबन का प्रस्ताव आया था मैंने स्वीकार नहीं किया था। मैंने पहले खेद व्यक्त करने के लिए कहा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक