निलेश भानपुरिया, झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ आ रहे हैं। पीएम गोपालपुरा में जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा संगठन ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज झाबुआ पहुंचेंगे। वे खुद शाम 4 बजे झाबुआ के गोपालपुरा आयोजन स्थल का जायजा लेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का झाबुआ के मंच से शंखनाद करेंगे। आयोजन तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश व जिला संगठन ने तैयारी पूरी कर ली है। भाजपा संगठन का दावा है 2 लाख से ज्यादा जनजाति भाई सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी झाबुआ में आदिवासी रैली को संबोधित करेंगे।
चुनावी शंखनाद करने MP आ रहे PM मोदी, झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
पीएम मोदी दे सकते हैं बड़ी सौगात
इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों पर पूरा फोकस रख रही है। यही कारण है कि आदिवासियों को भी इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। आदिवासी नेताओं को तवज्जो दी जा रही है और आदिवासी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां संचालित की जा रही है। पीएम मोदी झाबुआ से बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।
आदिवासियों के मुद्दों पर फोकस
दरअसल, आदिवासियों के जल जंगल और जमीन तीन बड़े मुद्दे हैं जिन पर पार्टी का फोकस है और वन क्षेत्र में आदिवासियों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी काम चल रहा है। वहीं आदिवासियों को खेती करने के लिए जल की उपलब्धता पर भी बीजेपी सरकार काम कर रही है। इसके अलावा, आदिवासियों को खेती के लिए जमीन उपलब्ध हो उसकी भी सुनिश्चितता की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक