बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने यह जानकारी दी कि बिलासपुर से दिल्ली तक सीधी उड़ान का सपना जल्दी साकार हो सकता है. इसके लिये फ्लाई बिग एयरलाईस के सीएमडी संजय मंडाविया राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के साथ गुरुवार शाम को बिलासपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद संघर्ष समिति के धरना स्थल पहुचेंगे. इसके पूर्व सुबह 10:30 बजे संजय मंडाविया और विवेक तन्खा की मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर में होना तय हुआ है.

गौरतलब है कि विमानन क्षेत्र में निजी कम्पनियों को प्रतिनिधित्व बढ़ जाने के बाद उनके द्वारा रूचि लेने पर ही विमानों का संचालन संभव है और इसी कारण हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का प्रतिनिधि मण्डल जबलपुर जाकर फ्लाई बिग एयरलाईन के सीएमडी संजय मंडाविया से मिल चुका है. मंडाविया ने बिलासपुर दिल्ली मार्ग पर अपना एटीआर 600 चलाने में रूचि दर्शाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से कुछ आवश्यक मदद के लिये मुख्यमंत्री से मुलाकात सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था.

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने यह मिटिंग सुनिश्चित कराई है और कल सुबह 10:30 बजे संजय मंडाविया और विवेक तन्खा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल रहे है. इस मुलाकात के बाद शाम 4 बजे दोनों महानुभाव बिलासपुर एयरपोर्ट में निरीक्षण के लिये पहुचेंगे और एयरपोर्ट मैनेजर बीरेन सिंह से आवश्यक तकनीकी जानकारी लेंगे. इसके बाद लगभग 5:30 बजे तन्खा और मंडाविया हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के धरना स्थल राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण में आएंगे और बिलासपुर के प्रतिष्ठित जनों से मुलाकात करेंगे.