सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल ने बड़ा आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन पर कांग्रेस के नेताओं का कब्जा है। उन्होंने कई नेताओं के नाम भी गिनाए है। सनवर ने कहा कि इसी हफ्ते से कब्जा करने वालों को नोटिस दिया जाएगा।
एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला और मंडल स्तर तक के नेता वक्फ की जमीन पर कब्जा कर के अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं। 2000 लोगों को चिन्हित कर चुके हैं। नए कानून के तहत एक सप्ताह के अंदर 2000 लोगों को नोटिस देंगे। कांग्रेस नेता नियाज खान 7 करोड़ की रिकवरी निकाली है। इकबाल खान बड़वानी के कांग्रेस के नेता है, एक करोड़ 42 लाख की रिकवरी निकाली है। जो समझदार मुसलमान है वह समझ गया यह लोग भड़काने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: वक्फ बिल के खिलाफ हल्लाबोल: राजधानी में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का विरोध प्रदर्शन, वापस लेने की मांग की, BJP बोली- संपत्ति तो छिनेगी ही…
सनवर पटेल के बयान पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ यही बचा है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने सोच समझकर ही यह बोला होगा और बहुत अच्छी बात बोली है। आपको बता दें कि 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया गया था। इसके बाद 5 अप्रैल को वक्फ अधिनियम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी थी। 8 अप्रैल को वक्फ संशोधन अधिनियम देश में लागू हो गया।
ये भी पढ़ें: Waqf Law: वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को होगी सुनवाई, सबसे पहले सुनी जाएगी ओवैसी की याचिका, अबतक 20 पिटीशन हो चुका है दाखिल
वहीं वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 20 से अधिक याचिका दायर की गई है। सभी याचिकाओं में मुख्य रूप से यही कहा गया है कि यह मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाला कानून है। वक्फ एक धार्मिक संस्था है। उसके कामकाज में सरकारी दखल गलत है। इस मामले में पहली सुनवाई 16 अप्रैल को चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें