शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा। प्रदेश में ठंड और कोहरे के बीच अब बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है। दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड शुरू हुई थी। वहीं अब साल के अंत से पहले मौसम विभाग ने वर्षा होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन का पहला मथवा गिरने का अनुमान है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश के साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिरेंगे। बदले मौसम का असर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में दिखाई देगा।
पिछले 24 घंटे में तापमान
एमपी में बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में पारा सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 5.6 डिग्री, रीवा में पारा 5 डिग्री, नौगांव, रायसेन, टीकमगढ़, राजगढ़, सतना, मंडला, उमरिया, दमोह में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। वहीं बड़े शहरों भोपाल में 7.9 डिग्री, इंदौर में 13.9 डिग्री, ग्वालियर में 7.3 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री और जबलपुर में पारा 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक