शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। चिलचिलाती गर्मी के बाद राजधानी भोपाल में बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने 10 अप्रैल से हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया है।
कल यानी रविवार 7 अप्रैल उज्जैन, सिवनी, मलाजखंड, मुलताई पांढुर्णा, जबेरा, नैनपुर, केवलारी, बुधनी मोहनखेड़ा सहित राजधानी भोपाल में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि, सोमवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना हैं।
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी है। इसके साथ ही 10 अप्रैल से पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है। आने वाले 7 दिन इसी तरह का मौसम का मिजाज रहेगा। वहीं 13 अप्रैल को दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में फिर बदलाव आएगा।
इन जिलों में अलर्ट जारी
पिछले 24 घंटे की बात करें तो रविवार शाम गुना, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, नीमच,सागर, टीकमगढ़, बालाघाट, डिंडोरी, विदिशा,छतरपुर में तेज हवाओं के साथ आंधी चली। वहीं मौसम विभाग ने आजराजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, धार उज्जैन, आगर मालवा, गुना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, शाजापुर, दमोह, और सागर में बारिश की संभावना जताई है। बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक