मध्य प्रदेश में ठंड के मौसम के बीच अचानक बारिश होने लगी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज हवाएं चली। कुछ जगहों पर हलकी बूंदा बांदी हुई तो कहीं पर झमाझम बारिश हुई। कई जगहों पर काले बदल की वजह से अंधेरा हो गया दोपहर में ही लाइट जलानी पड़ी। 

पूर्व CM की कोठी के सामने दिखा बाघ: देर रात राजधानी की सड़कों पर टहलते दिखा टाइगर, कार चालक ने बना लिया वीडियो  

देखें किन-किन जगहों पर हुई बारिश

सुशील खरे, रतलाम। बारिश के बाद रतलाम का मौसम सुहाना हो गया है। दोपहर 3 बजे से तेज हवा के साथ बारिश  होने लगी। बारिश से किसानों के चेहरें खिल गए हैं। बारिश से अनाज व फसलों को फायदा होने की सम्भावना है। मौसम विभाग भोपाल ने कल ही प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की सम्भावना जताई थी और यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। जहां रतलाम, इन्दौर, बड़वाह, झाबुआ, अलीराजपुर में तेज हवा के साथ बारिश और लावृष्टि की सम्भावना जताई थी। 

अधिकारियों की लापरवाही से बर्बाद हुए वोट: इस मतदान केंद्र के वोटों की नहीं होगी गिनती, अलग रखी जाएगी EVM

निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ सहित झाबुआ जिला मौसम परिवर्तन के कारण शीतलहर की चपेट में आ गया। रविवार को झाबुआ में सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इस कारण ठंड बढ़ गई। झाबुआ के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर भी देखने को मिला। मौसम में ठंडक घुल जाने की वजह से सुबह चाय और कचौरी की दुकानों पर खासी भीड़ रही। रविवार को दिनभर बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। अब कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है। बारिश के कारण किसी जगह फसलों को नुकसान हुआ है तो कई पर फायदा हुआ है। मौसम में हुए बदलाव की वजह से झाबुआ मौसम विशेषज्ञ ने किसानों को फसल नुकसान से बचाने लिए एडवाइजरी की जारी की है। 

इसी के साथ खंडवा और धार जिले में भी भारी बारिश हुई है। जिसकी वजह से वहां मौसम काफी सुहाना हो गया है। आने वाले दिनों में हलकी बारिश हो सकती है। वहीं ठिठुरन में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है।