MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में आसमानी आफत देखने को मिल रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत है। नदी नाले उफान पर होने की वजह से कई रास्ते बंद हो गई है। आज कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। एमपी में अगले दो दिन मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिलों में ‘रेड अलर्ट’
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में कई मौसम प्रणालियां एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी में नमी आने के कारण प्रदेश का मौसम बदल गया। लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) और दो ट्रफ के गुजरने से भारी बारिश का दौर जारी है। 31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है। आज बुधवार को रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। भोपाल, विदिशा, सीहोर, शिवपुरी, नरसिंहपुर में ऑरेंज अलर्ट है।
ये भी पढ़ें: पानी-पानी हुआ कलेक्ट्रेट: कलम चलाने वाले अधिकारियों के हाथ में दिखे वाइपर, कलेक्टर ने कही ये बात
यहां 8 इंच तक गिर सकता है पानी
राजगढ़, गुना, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और आगर-मालवा में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं भोपाल, उज्जैन, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर की खस्ताहाल सड़कों और जलभराव पर वैज्ञानिकों की नजर, DPR बनाकर चरणबद्ध सुधार की सलाह, दिल्ली से आई टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी
एमपी में भारी बारिश के चलते आज कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, हरदा, आगर मालवा में नर्सरी से 12वीं तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सीबीएसई, सरकारी सहित सभी स्कूलों पर लागू होगा। अभी फिलहाल 30 जुलाई को ही छुट्टी रहेगी। अगर बारिश जारी रहती है तो इस आदेश को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें