शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रचंड गर्मी को देखते हुए शासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों को छुट्टियों पर रोक लगा दी है। सीएमएचओ ने अस्पतालों को निर्देश जारी किए है।वायरल फीवर, लू और अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है। बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए छुट्टी पर रोक लगाई गई है। अब डॉक्टर बिना अनुमति के छुट्टी नहीं ले पाएंगे।

बता दें कि आज नौतपा का दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी भट्टी की तरह मध्य प्रदेश तप रहा है। एमपी में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के कहर से आम जनता परेशान है। गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें श्योपुरकलां, उज्जैन, मुरैना, आगर मालवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़ शामिल है। इसी तरह इंदौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया अशोकनगर, सागर, गुना, शिवपुरी समेत 20 जिलों के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। खरगोन 45.5, खंडवा 45.5, रतलाम 45 डिग्री, शिवपुरी 44, गुना 43.5, उज्जैन 44 डिग्री, टीकमगढ़ 44, सागर 43 डिग्री, खजुराहो 43.4,दमोह 43.6, भोपाल में 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचेगा। …

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H