हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में जारी बारिश के बाद आखिरकार इंदौर में रातभर से हो रही भीषण बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। रात भर में कई इंच बारिश होने से शहर के कई निचले इलाके और सड़कें पानी में डूब गई है। लिहाजा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमों ने रात भर से मोर्चा संभाला। जिले में अभी भी लगातार बारिश से स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए इंदौर जिला प्रशासन कलेक्टर, निगम आयुक्त, नगर निगम कंट्रोल रूम में खुद राहत एवं बचाव कार्यों के निर्देश दे रहे हैं।

दरअसल मालवा इलाके में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते मौसम विभाग ने कल ही इंदौर समेत आसपास के जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था उसके बाद कल शाम से ही शुरू हुई बारिश ने शहर को हलकान कर दिया। स्थिति यह हो गई कि शहर के मध्य इलाके चंद्रभागा जूनी इंदौर, जवाहर मार्ग सियागंज, भागीरथपुरा समेत विभिन्न इलाकों में कई कई फीट पानी भर गया। इसके बाद रात भर में ही शहर की सड़कों पर नदी जैसी स्थिति निर्मित हो गई। यही हालत शहर की विभिन्न मल्टी और निचली बस्तियों की है, जहां पानी भर जाने के कारण लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। इधर रात में तेज बारिश और जलजमाव के कारण चंद्रभागा रोड पर 5 फीट पानी भर जाने से एक क्रेटा कार पानी में बहने लगी जिसमें सवार चार लोगों को स्थानीय लोगों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला।

यही स्थिति विभिन्न क्षेत्रों में बनी हुई है जहां लोग भीषण बारिश के जल जमाव के कारण अपने-अपने घरबार और सामान बचाने में लगे हुए हैं। इधर शहर की शिप्रा नदी भी उफान पर है। तेज बारिश के कारण नदी का पुराना पुल डूबने की स्थिति में है। वहीं नदी के आसपास के निचली बस्तियों में भी पानी भरने की सूचना है। हालांकि अभी भी शहर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में अभी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

नगर निगम और जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा
शहर के विभिन्न इलाकों में कई कई फीट तक पानी भर जाने के कारण जब कंट्रोल रूम पर बचाव एवं राहत कार्य के लिए लोगों की शिकायतें आने लगी। रात में ही नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को नगर निगम कंट्रोल रूम पहुंचना पड़ा। इसके बाद निगम की टीमों को जलजमाव वाले क्षेत्रों में भेजा गया। जहां जेसीबी एवं अन्य संसाधनों की मदद से अब पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा कलेक्टर मनीष सिंह ने भी संबंधित एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों को बारिश के राहत कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है जिससे कि वह मौके पर लोगों की मदद कर सके।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus