मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather Alert) में आज से लू (Heat Wave) से मुक्ति मिल सकती है। प्रदेश के 35 जिलों में बारिश (Rain) का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतर शहरों में तेज रफ्तार धूल भरी हवाएं चलेंगी। गरज-चमक के साथ कई जिलों में वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश में 2 जून को नौतपा का आखिरी दिन रहा। तीन जून यानी आज से और आने वाले दिनों में कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, सौराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और पाकिस्तान के मध्य चक्रवात बना हुआ है। हवाओं ने पश्चिम का रुख कर लिया है। गुजरात और राजस्थान में भी सूरज की तपन कुछ कम हो गई है। इस वजह से मध्य प्रदेश में भी लू और गर्मी से धीरे-धीरे निजात मिलेगी।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज कई जगहों पर बौछारें पड़ सकती है। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सिंगरौली, सीधी, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, मैहर, दमोह, पांढुर्ना, सागर, छतरपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेगी।
नौतपा के आखिरी दिन तपा पृथ्वीपुर
नौतपा के आखिरी दिन 2 जून को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 47.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम तापमान नरसिंहपुर में 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर, खजुराहो, शहडोल, नौगांव, रीवा, सतना, सिंगरौली और सीधी में लू चली। निवाड़ी जिले में तीव्र लू का प्रभाव देखने को मिला। वहीं छिंदवाड़ा, निवाड़ी, सीधी, उमरिया में रात में भी उमस पड़ी।
15 जून से मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में इस साल मानसून 15 से 20 जून तक दस्तक देगा। बीते वर्ष यह 25 जून को आया था। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार प्रदेश में सामान्य से अच्छी बारिश हो सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक