भोपाल. MP Weather Update: मध्य प्रदेश के लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी. प्रदेश में इस हफ्ते शीत लहर नहीं चलेगी. आज से तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग में अगले तीन दिन भी कोहरा रहेगा. जबकि जबलपुर, रीवा, सीधी और शहडोल में रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी.

दरअसल, बर्फीली हवा की वजह से सूबे में ठंड का असर है. आज सोमवार को ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया है. ऐसे में मंगलवार से कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें- खाक छान रही जांच एजेंसी और खाकी: काली कमाई का मास्टरमाइंड सौरभ शर्मा को तलाश नहीं पाई जांच एजेंसियां, अब यहां मिल रही लोकेशन

रविवार को जेट स्ट्रीम हवा 240 किमी प्रतिघंटा से चली. 21 जनवरी को ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाए रह सकता है.

इसे भी पढ़ें- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m