MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में आज गुरुवार को 19 जिलों में पानी गिरने की संभावना है। भोपाल और इंदौर में सुबह से लगातार बूंदाबांदी हो रही है। वहीं नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश का ऑरेज अलर्ट है। आइए जानते है एमपी के मौसम का ताजा हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव होने से भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो गया है। वहीं तीन ट्रफ की एक्टिविटी भी है। अगले चार दिन में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। जिससे कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का दौर बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: MP Board Exam Time Table 2025-26: एमपी बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी और 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से होगी शुरू, यहां देखें पूरी समय-सारणी
आज गुरुवार को कई जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और बैतूल में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, शिवपुरी और श्योपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: बड़े तालाब की लहरों के बीच दिखेगा देशभक्ति का अद्भुत रंग, CM डॉ मोहन डायल 112 समेत कई विकास कार्यों की देंगे सौगात, तिरंगा यात्रा में भी होंगे शामिल
इससे पहले बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। 17 जिलों में पानी गिरा। बालाघाट के मलाजखंड और बैतूल में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। छिंदवाड़ा, सागर और पचमढ़ी में आधा इंच वर्षा हुईष। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, गुना, नर्मदापुरम, सतना, सीधी, सिवनी, शाजापुर, दमोह, मंडला, नौगांव और रीवा में भी बारिश का दौरा देखने को मिला। इंदौर में सबसे कम बारिश हुई। सबसे कम बारिश वाले टॉप पांच जिलों की बात करें तो इंदौर पहले नंबर पर है। वहीं बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन भी शामिल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें