भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है, तो कुछ में आने वाले दिनों में एक बार फिर मानसून के लौटने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी और चक्रवाती हवाओं की वजह से 5 से 6 अक्टूबर को बादल छा सकते हैं। वहीं कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है।
आज यानी 4 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और वहीं कई जिलों में धूप भी खिली रहेगी। वहीं कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटे में प्रदेश के मौसम में एक बारफिर बदलाव देखने को मिलेगा। कल यानी 5 और 6 अक्टूबर को एमपी में कहीं कहीं आंशिक बादल छा सकते है। तो जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
बेदर्द मां की शर्मनाक करतूत, जंगल में मिली रोती बिलखती नवजात, जांच में जुटी पुलिस
मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही महीने के आखिरी हफ्ते में गुलाबी ठंड दस्तक दे सकती है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की खरीफ की फसलें खराब होने की कगार पर आ गई थीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक