MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बने है। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आज एमपी के 53 जिला में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अगले चार दिन मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून का इस सीजन का सबसे स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र), दो मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है। जिसके चलते कई जिलों में बादल बरसेंगे।

इन जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट

आज रविवार को प्रदेश के 53 जिलों में पानी गिरेगा। शिवपुरी और अशोकनगर में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट और नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, गुना, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बाढ़ जैसे हालत, खतरे के निशान पर नर्मदा नदी

एमपी के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 35 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का दौर रहा। ग्वालियर के डबरा, सीहोर के आष्टा में घर-दुकानों में पानी भर गया। भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, कई रास्ते बंद हो गए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H