MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिले शीतलहर (cold wave) की चपेट में है। जिसके चलते लोग काफी परेशान है। मौसम विभाग ने आज रविवार को एमपी के कई हिस्सों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है। अगले दो से तीन दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों की तरफ से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को प्रदेश के 12 जिलों में शीतलहर चली, जबकि 6 शहरों में तीव्र शीतलहर का असर देखने को मिला। सबसे कम तापमान की बात करे तो हिल स्टेशन पचमढ़ी में 2 डिग्री सेल्सियस रहा। पचमढ़ी सहित 8 जिलों में रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 की मौत, 30 लोग थे सवार, कई घायल
इन जिलों में अलर्ट
प्रदेश के शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, जबलपुर और शहडोल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर और शहडोल में शीतलहर चलेगी। मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, देवास, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, उमरिया, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, सिंगरौली में भी कोल्ड वेव की चेतावनी है। इंदौर, सीधी, नरसिंहपुर, राजगढ़, बैतूल, धार, उज्जैन, राजगढ़ में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम का ऐसा मिजाज अभी बने रहने का अनुमान है। वहीं प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। रात के समय खुले आसमान में न सोए। जब तक आवश्यक ना हो तब तक खुले मैदान की तरफ न जाएं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक