शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज धूप का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ये हो गए हैं की एमपी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार छतरपुर और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बिजावर में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री रिकॉर्ड हुए।

Bandhavgarh Tiger Reserve: एक ही दिन में दो बाघ शावकों की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटा प्रबंधन 

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तापमान देखा गया। प्रदेश का मौसम अब धीरे- धीरे गर्म होना शुरू होगा। जिससे प्रदेशवासियों को अब गर्मी का एहसास होने लगेगा।

होली की खुशियां मातम में पसरीः सड़क हादसे में 5 मौत, दमोह में कार पेड़ से टकराई, टीकमगढ़ में ट्रक ने बाइक को रौंदा, मुरैना में कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत

सबसे अधिक तापमान की बात करे तो बिजावर और पृथ्वीपुर में 40.5 डिग्री, दमोह में 40.0 डिग्री, दतिया में 39.1 डिग्री, टीकमगढ़ में 39.0 डिग्री, नर्मदापुरम, गुना, सागर, भेरूंदा में 38.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H