शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज रंग पंचमी की धूम है वहीं मौसम में हुए बदलाव से किसान परेशान नजर आ रहे हैं। बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई है।चिलचिलाती गर्मी के बीच भोपाल समेत कई इलाकों में बारिश देखने को मिली।

सागर, निवाड़ी, मुरैना, दतिया,भोपाल में बारिश हुई। दतिया, टीकमगढ़ और छतरपुर में बारिश तो भिंड में बूंदाबांदी देखने को मिली। आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में बारिश चेतवानी जारी की गई है।

30 मार्च महाकाल आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार दर्शन

हवा में नमी के कारण छाए रहेंगे बादल

हवाओं से आ रही नमी की वजह से बादल छाए रहेंगे। भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।देश के सबसे गर्म शहर रहे दमोह, मुरैना व दतिया में ओले गिरे। वहीं भिंड में आकाशीय बिजली से महिला की मौत हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H