राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के रहवासियों को भीषण गर्मी और उमस से जल्द ही राहत मिलने वाली है। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के कई इलाकों में प्री मानसून की बारिश हुई है और 21 जून के बाद ही मानसून एंट्री करेगा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 21 जून के बाद झमाझम बारिश होगी।

मंत्री विधायक, अफसर स्कूल लेंगे गोद: स्कूल चलें हम अभियान आज से, सीएम डाॅ मोहन करेंगे बच्चों का स्वागत

मौसम विभाग ने बताया कि प्री मानसून एक्टिविटी से प्रदेश के कुछ इलाके भीगे है। भोपाल में सोमवार को हुई बारिश के बाद उमस बढ़ गई है। गर्मी से पूरी तरह से राहत मिलने के लिए राजधानीवासियों को कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। प्रदेश के
हरदा, देवास, सिवनी छिंदवाड़ा में आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने है। इसी तरह प्रदेश के खंडवा, खरगोन, भिंड, इंदौर, अशोकनगर, बैतूल, बुरहानपुर, सागर, पांढुर्णा और छतरपुर जिले में भी बारिश हो सकती है।

18 जून महाकाल भस्म आरती: त्रिनेत्र और चंद्र अर्पित कर बाबा महाकाल का अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m