शिखिल ब्यौहार, भोपाल. MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेगी. कल से ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग में बारिश होगी. वहीं उज्जैन और ग्वालियर में भी पानी गिरेगा. बारिश के चलते तापमान में इजाफा होगा. बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरवेंस के एक्टिव होने चलते पानी गिरेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के उत्तरी शहरों जैसे ग्वालियर और मुरैना में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 150 मीटर के करीब रही. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश के खजुराहो में विजिबिलिटी 200 मीटर के करीब दर्ज की गई.
हालांकि, अभी प्रदेश के किसी भी शहर में कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट नहीं है. साथ ही दो दिन बाद प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव होगा और भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग में बारिश होगी.
इसे भी पढ़ें- 22 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
रविवार सुबह के लिए प्रदेश के करीब 10 शहरों में हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसमें रीवा, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल है. वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां जैसे जिलों में मध्यम कोहरा देखा जा सकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक