शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है।  प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को बादल छाए रहे और 21 जिलों में बारिश दर्ज की गई। मंडला के घुघरी व कटनी के बिलहरी में डेढ़-डेढ़ इंच बारिश हुई। 6 जिलों में तेज आंधी चली। रतलाम में पारा 44.2 डिग्री तक पहुंच गया। इसके उलट, भोपाल में बादलों की मौजूदगी के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं आई। यहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि आज भोपाल में बारिश के आसार है। 

40 जिलों में गिर सकता है पानी

राज्य के कुछ हिस्सों में चक्रवाती परिसंचरण और टर्फ की सक्रियता के कारण पिछले 2-3 दिन से पानी गिर रहा है। 2 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसका कम से कम दो दिनों तक प्रभाव रहेगा। इस वजह से 3 मई को अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रदेश के करीब 40 जिलों में बरसात हो सकती है।

जिन जिलों में शनिवार को बारिश हो सकती है, उनमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। यहां गरज-चमक और बारिश हो सकती है।

इन जिलों में गर्मी का असर रहेगा

इंदौर, उज्जैन, सीहोर, देवास, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम और बड़वानी में गर्मी का असर रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H