मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। एक ही मौसमी सिस्टम ने मध्यप्रदेश को दो हिस्सों में बांट दिया है। भीषण गर्मी से मिली राहत के बाद अब बारिश का दौर शुरू हो गया है। मानसून आने से पहले ही यहां बने दो सिस्टम के कारण प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। साथ ही मौसम विभाग ने तेज आंधी का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं राजधानी भोपाल में भी हल्की बारिश हुई।
MP Morning News: PM मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे CM मोहन, मोदी 3.0 का प्रदेश में मनेगा जश्न, राजधानी के इन 25 इलाकों में बिजली रहेगी गुल
ग्वालियर और उससे सटे इलाके में बने चक्रवात के कारण भोपाल सहित प्रदेश के 50% हिस्से में बादल, बारिश का मौसम बना है। बीते 24 घंटे में मालवा-निमाड़ के कई शहर-कस्बों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि दूसरी तरफ विंध्य और बुंदेलखंड के कई जिलों में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया। दोनों हिस्सों के तापमान में 10 से 11 डिग्री तक का अंतर है।
MP POLICE TRANSFER: आचार संहिता हटते ही पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASI समेत 40 पुलिसकर्मियों का तबादला
मौसम विभाग के अनुसार के अनुसार, यह चक्रवात दक्षिण पश्चिमी हवाओं के जरिए अरब सागर से नमी खींच रहा है। इसके कारण मालवा-निमाड़, भोपाल संभाग के कई जिलों में बारिश हो रही है। यही चक्रवात दक्षिण पूर्वी हवा भी खींच रहा है। इसलिए दूसरे हिस्से में गर्मी बढ़ी है। दो दिनों तक राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल के अलावा विदिशा, रायसेन और सिहोर में गरज चमक के प्री मानसून का अलर्ट जारी किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक